कर्नाटक में सांभर हिरण का जंगली कुत्तों ने किया शिकार, देखें वीडियो - जंगली कुत्तों का हिरण पर हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के चामराजनगर में जंगली कुत्तों के एक समूह ने एक सांभर हिरण पर हमला कर दिया. यह घटना चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट से केरल जाने वाली सड़क के किनारे हुई. बांदीपुर टाइगर रिजर्व केरल रोड पर स्थित है, जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता है. सात से अधिक जंगली कुत्तों ने सड़क किनारे घास खा रहे सांभर हिरण पर अचानक हमला कर दिया. रंगराजू नाम के एक व्यक्ति ने इस हमले को अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में जंगली कुत्तों को हिरण पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. आवारा कुत्तों का आतंक पिछले दिनों हैदराबाद में भी देखा गया. हैदराबाद में आवारा कुत्तों ने एक से अधिक बच्चों पर हमला कर अपना शिकार बनाया. लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगमों के अधिकारियों से की. बाद में इन आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जानकारों का कहना है आवारा कुत्तों का बंध्याकरण कर शहर से दूर छोड़ दिया जाता है.