G20 Summit: दिल्ली का प्रगति मैदान इलाका दुल्हन की तरह सजकर तैयार, देखें वीडियो - दिल्ली का प्रगति मैदान इलाका
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 28, 2023, 2:05 PM IST
राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने में जी 20 सम्मेलन होने जा रही है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दिल्ली का प्रगति मैदान इलाका मेहमानों का स्वागत करने के लिए भी सजधजकर तैयार हो गया है. जी20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रगति मैदान इलाके को लाइटों से सजाया गया है. जहां जी20 सम्मेलन का आयोजन होना है. इसकी खूबसूरती देखती ही बनती है. प्रगति मैदान का जो वीडियो सामने आया है वो दिल्लीवालों को आश्चर्यचकित करने वाली है. वीडियो में प्रगति मैदान का भारत मंडपम रोशनी की चकाचौंध, वाहनों से लोगों की आवाजाही, दुनिया के शीर्ष 20 देशों के लहराते झंडे और वसुधैव कुटुम्बकम का स्लोगन से साफ झलकता है कि दिल्ली पूरी दुनिया को अपने अंदर समेट लेने के लिए तैयार है.