G20 समिट की मेजबानी के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा भी तैयार, देखें वीडियो - G20 समिट की मेजबानी के लिए नोएडा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 7, 2023, 2:14 PM IST
नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली में शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर नोएडा भी सजकर तैयार है. कुछ विदेशी डेलिगेशन को ग्रेटर नोएडा के जेपी रिसोर्ट में रुकने के व्यवस्था की गई है. दिल्ली से जेपी रिजॉर्ट तक करीब 33 किलोमीटर की सड़क मार्ग को साफ सुथरा कर सजा दिया गया है. नोएडा मे फ़ूलों और पौधे की सजावट के साथ ही हर रोड पर और पेड़ों पर रंग बिरंगी सजावट किए गए हैं, यह सजावट दिन के साथ ही रात में खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. दिल्ली के मुकाबले नोएडा कही फीका न पड़ जाए. इसलिए नोएडा खूबसूरत बनाने के लिए हर प्रयास किए गए हैं. इसके अलावा नोएडा दिल्ली के बॉर्डर पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यातायात एडवाइजरी भी जारी की गई है. दिल्ली जाने वाले भारी, मध्यम, हल्के माल-वाहक वाहन का प्रवेश गुरुवार शाम 5 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है. आम लोगों को निजी वाहनों का कम प्रयोग कर मेट्रो का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.