उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू ड्रिलिंग पूरी होने पर पहिएदार स्ट्रेचर से ऐसे निकाले जाएंगे 41 मजदूर, NDRF ने किया ट्रायल - Uttarkashi tunnel collapse

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 11:57 AM IST

NDRF trials wheeled stretcher in Uttarkashi Tunnel, Rescue of workers with wheeled stretcher उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल में रेस्क्यू कार्य जोर शोर से चल रहा है. एक तरफ टनल में मलबे के दूसरी ओर 60 मीटर पर फंसे मजदूरों तक पहुंच बनाने के लिए अमेरिकन हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन से ड्रिलिंग चल रही है. दूसरी तरफ जब ड्रिलिंग पूरी हो जाएगी तो 41 मजदूरों को कैसे टनल से सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा इस पर भी काम चल रहा है. एनडीआरएफ ने टनल में फंसे मजदूरों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए पहिएदार स्ट्रेचर की टेस्टिंग की. सुरंग के अंदर डाले जा रहे पाइप में इस पहिएदार स्ट्रेचर को चलाकर देखा गया. एनडीआरएफ की टीम की ये कोशिश है कि पहिएदार स्ट्रेचर ठीक से काम करे और सभी 41 मजदूरों को टनल की 60 मीटर की दूरी से सकुशल बाहर निकाल लिया जाए. बताते चलें कि 12 नवंबर को दीपावली की सुबह से चारधाम रोड परियोजना के काम में लगे 41 श्रमिक मलबा आने के कारण सुरंग में फंसे हैं. तभी से इनको सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. उम्मीद है कि आज शुक्रवार 24 नवंबर को शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा.   
ये भी पढ़ें: आज शाम तक हो सकता है उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू, भास्कर खुल्बे ने कहा- अगले 5 मीटर तक कोई अवरोध नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.