Watch : प्रो पंजा लीग 2023 में किराक हैदराबाद और कोच्चि केडी की शानदार जीत - KD Wins In Pro Panja League 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-08-2023/640-480-19231276-thumbnail-16x9-img.jpg)
नई दिल्ली : देश में पहली बार हो रहे प्रो पंजा लीग 2023 में प्लेऑफ के लिए अब कुछ ही खेल बाकी हैं. बुधवार को नई दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में किराक हैदराबाद ने रोहतक राउडीज और कोच्चि केडी ने मुंबई मसल पर महत्वपूर्ण जीत हासिल की है. हार के बावजूद मुंबई मसल 119 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है. मेन कार्ड में 80 किलो की कैटेगरी में किराक के धीरज सिंह ने रोहतक के आर्यन कंडारी को 10-0 से हराया. इसके बाद रोहतक ने पलटवार किया और 100 किलो की कैटेगरी में संजय देसवाल ने उज्जवल अग्रवाल को 10-0 से हरा दिया. किराक की अपराजित स्टार मधुरा केएन ने 65 किलो के मेन कार्ड मुकाबले में रोहतक की रिबासुक मावफलांग को कड़े मुकाबले में हराया. दूसरे मैच में कोच्चि केडीज ने मुंबई मसल के खिलाफ अंडरकार्ड में तीन-जीरो की बढ़त हासिल की. मजाहिर सैदु ने कोच्चि के लिए अपना दबदबा कायम रखते हुए 100 प्लस किलो वर्ग में पार्थ सोनी पर क्लीन स्वीप जीत हासिल की. कोच्चि के प्रिंस कुमार ने 100 किलो मेन कार्ड मुकाबले में मुंबई के टॉम जोसेफ को तीन-दो से हराया. रात के अंतिम मुकाबले में मुंबई के चंदन कुमार बेहरा ने स्पेशली-एबल्ड कैटेगरी में कोच्चि के वीर सेन को हराया.
- (पीटीआई भाषा)