Kedarnath Yatra: बर्फ'भारी' तैयारियों की राह में बना रोड़ा! तैयार रास्तों पर फिर जमी बर्फ
🎬 Watch Now: Feature Video
25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. केदारनाथ यात्रा की तैयारी जोरशोर से चल रही है, लेकिन मौमस लगातार केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में बाधा बन रहा है. बीते एक हफ्ते से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से धाम में यात्रा की तैयारियों में जुटे मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पैदल मार्ग से मजदूरों ने जैसे-तैसे बर्फ के बड़े-बड़े ग्लेशियरों का हटाया था. लेकिन बर्फबारी के बाद फिर से वहां पर बर्फ जम गई है. वहीं, केदारनाथ धाम में अभी भी पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है, जिसे साफ करने में मजदूरों ने पसीने छूट रहे हैं. केदारनाथ में बर्फबारी की वजह से जरूर सामग्री भी धाम नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में यदि आने वाले दिनों में भी बर्फबारी का ये दौर जारी रहता है तो श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.