Womens Asian Champions Trophy 2023: आखिरी लीग मैच में भारत ने कोरिया को 5-0 से रौंदा, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दी बधाई
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः राजधानी के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम (एस्ट्रोटर्फ) में आयोजित झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लीग चरण के सभी मुकाबले संपन्न हो चुके हैं. चैंपियनशिप के पांचवें दिन का आखिरी मुकाबला भारत और कोरिया के बीच खेला गया. भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर रहने के इरादे से उतरी और इस पर काबिज भी रही. भारत ने इस मैच को 5-0 से जीता. भारतीय खिलाड़ियों ने इस जीत पर खुशी जताई है. कप्तान सविता पूनिया ने कहा कि हम अच्छा खेले, टीम एफर्ट की वजह से जीत हासिल हुई. वहीं कोच ने भी जीत पर खुशी जताई है और आने वाले मैच में अलग गेम प्लान के साथ उतरने की बात कही है. सलीमा टेटे ने भी खुशी जताते हुए कहा कि टीम के सामूहिक प्रयास से हमने यह मैच जीता. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मैच देखने पंहुचे थे. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और सेमीफानल के मुकाबले की शुभकामनाएं दीं.