Madurai Train accident : '...सामान सौ बरस का, पल की खबर नहीं', देखिए बस से शुरू होकर हादसे तक का सफर - मदुरै तक की यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 26, 2023, 3:30 PM IST
|Updated : Aug 27, 2023, 5:31 AM IST
लखनऊ : प्रभु के दर्शन की मन में अभिलाषा लेकर तीर्थस्थल की यात्रा पर लखीमपुर और सीतापुर से बस से हंसी खुशी श्रद्धालु निकले थे. जब श्रद्धालु लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन में बैठे तब भक्ति भाव से सराबोर थे. ट्रेन के अंदर श्रद्धालु गाना बजाना कर रहे थे. आपस में बातचीत भी करते हुए जा रहे थे. जब वे प्रभु के दर्शन के लिए पहुंचे तो आस्था से लबरेज थे, लेकिन उन्हें कहां मालूम था कि जिस ट्रेन से वह सफर कर रहे हैं वह ट्रेन कई लोगों के मौत का कारण भी बन सकती है. रामेश्वरम की यात्रा करने गए इन पर्यटकों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीतापुर के स्वयंसेवक शिव प्रताप सिंह चौहान भी सफर कर रहे थे. शिवप्रताप ने ट्रेन के अंदर से चार अनजान लोगों को अपने कंधे पर लादकर बाहर निकाल लिया, लेकिन अपनी पत्नी और बहनोई को नहीं निकाल पाए. थक हारकर वह वहीं गिर गए. देखिए लखीमपुर और सीतापुर से तीर्थयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के 17 अगस्त से लेकर 26 अगस्त मदुरै तक की यात्रा के एक्सक्लूसिव वीडियो और फोटो "ईटीवी भारत" पर.