दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए जानिए- ये जरूरी बातें
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 13, 2024, 10:52 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने नर्सरी एडमिशन (Delhi Nursery Admission 2024) के लिए चुने गए छात्रों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. चयनित बच्चों के अभिभावक उनका एडमिशन करवा सकेंगे. इसके अलावा स्कूलों की ओर से वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी. अभिभावक 22 जनवरी तक बच्चों का एडमिशन करवा सकेंगे. वहीं 29 जनवरी को एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. एडमिशन प्रोसेस की बात करें तो 13 से 22 जनवरी के बीच अभिभावकों की लिस्ट संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. 29 जनवरी को दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी होगी. वहीं 8 मार्च को नर्सरी कक्षा में एडमिशन का प्रोसेस समाप्त हो जाएगा.