IMA Passing Out Parade 2023: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का शानदार अंदाज देखिए
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज जब आईएमए की पासिंग आउट परेड शुरू हुई तो नजारा देखने लायक था. जैसे ही घोषणा हुई सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बतौर निरीक्षण अधिकारी परेड की सलामी लेंगे तो कैडेट जोश से भरे दिखे. अपनी चुस्त दुरुस्त चाल में लेफ्टिनेंट जनरल बीके मिश्रा भी पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने. आज भारतीय सेना को 331 जांबाज अफसर मिले हैं. सात मित्र देशों के 42 कैडेट भी आईएमए देहरादून से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने देश की सैन्य सेवा करने जा रहे हैं. भारतीय सैन्य अकादमी का पुराना इतिहास रहा है, यहां जैंटलमैन कैडेट अपने कठिन प्रशिक्षण के बाद देश की सेवा के लिए तैयार होते हैं. इन जेंटलमैन कैडेट को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी यहां पर तैयार किया जाता है. विभिन्न राज्यों के लिहाज से देखें तो इस साल भारत के कुल 331 जेंटलमैन कैडेट्स पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में शामिल हो जाएंगे. इस बार सबसे ज्यादा जेंटलमैन कैडेट्स उत्तर प्रदेश के हैं. यहां से 63 जेंटलमैन कैडेट्स आज भारतीय सेना को मिले हैं. उत्तराखंड के 25 जेंटलमैन कैडेट्स आज देश के सैन्य अफसर के रूप में खुद को देश के नाम कर देंगे.