ITBP जवानों ने भारत-चीन सीमा चौकी पर -20 डिग्री सेल्सियस पर वॉलीबॉल खेला, देखें वीडियो - Uttarakhand
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को -20 डिग्री सेल्सियस और भारत-चीन सीमा पर 15,000 फीट की ऊंचाई पर वॉलीबॉल खेलते देखा गया. भारतीय सेना ने एक बार फिर ऐसे मौसम में अपने उत्साह से नागरिकों को चकित और प्रेरित किया है. इससे पहले माउंट करजोक कांगड़ी पर पहली बार चढ़ाई करते हुए, ITBP की पर्वतारोहण टीम ने ऐसे मौसम में कदम रखा था, जहां उस समय न्यूनतम तापमान -30 था. 55 वर्षीय पर्वतारोही कमांडेंट रतन सिंह सोनल के नेतृत्व में टीम ने लद्दाख में -30 डिग्री सेल्सियस तापमान पर 17,500 फीट पर एक बार में 65 पुश-अप्स भी पूरे किए थे. बता दें, टीम ने किसी विशेष पर्वतारोहण उपकरण और समर्थन प्रणाली का उपयोग नहीं किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST