पेरू में पशु आश्रय और चिड़ियाघरों में भोजन का संकट - पेरू में पशु आश्रय
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6921658-951-6921658-1587723620587.jpg)
दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में पशु आश्रयों और चिड़ियाघरों को डर है कि कोरोना वायरस के कारण उनकी आय में कमी जानवरों को खिलाने और देखभाल करने में बड़ी मुसीबत न बन जाए. दरअसल पेरू के अमेजन जंगल में आश्रयदाता रहते हैं. वे वन्यजीवों का अवैध व्यापार से बचाव करते हैं. इनका कहना है कि जानवरों को आश्रय देने के लिए अगले दो सप्ताह तक भोजन की व्यवस्था है, लेकिन इससे आगे जारी रखने के लिए पैसा उधार लेना होगा. आश्रय गृह लगभग 4,000 से अधिक जानवरों का देखभाल करते हैं.