पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने पानी में डूब रहीं दो लड़कियों को बचाया - राजनीतिक नेता
🎬 Watch Now: Feature Video
पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा बीते शनिवार को दक्षिणी पुर्तगाल में समुद्र तट पर पानी में डूबती दो युवा लड़कियों को बचाने में मदद की, जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गए. वे अपने गृह देश में पहले से ही अपनी कौशल तैराकी के चलते लोगों में जाने जाते हैं. वे अक्सर अपने घर के पास समुद्र तट पर, दुकानों में या फिर सिनेमा में लोगों के साथ बातचीत करते हुए अकेले ही देखे जाते हैं. मई में एक स्थानीय स्टोर पर मास्क पहने लाइन में प्रतीक्षा कर रहे रेबेलो डी सूसा की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई है.पुर्तगाली राष्ट्रपति इन दिनों एक कार्य अवकाश के दौरे पर हैं. कोविड 19 महामारी के दौरान पर्यटन क्षेत्र के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए गर्मियों के समय में सभी पुर्तगाली क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.पुर्तगाली अपने राजनीतिक नेताओं की अनौपचारिक झलक पकड़ने के आदी हैं.