लाल सागर में टैंकर पर संदिग्ध मिसाइल हमला, तेल आपूर्ति को लेकर चिंता
🎬 Watch Now: Feature Video
सऊदी अरब के समुद्री तट के पास शुक्रवार को संदिग्ध मिसाइल हमले में एक ईरानी तेल टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया. टैंकर के मालिक ने यह जानकारी दी है. 'सबीति' नामक टैंकर-पोत राष्ट्रीय ईरानी टैंकर कंपनी (एन आई टी सी) का था. इस घटना के बाद खबरों में तेल की कीमतों में दो प्रतिशत से अधिक का उछाल बताया गया है. इससे तेल की आपूर्ति को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं. यह हमला सऊदी अरब के तेल के दो सबसे बड़े कुंओं पर कुछ हफ्ते पहले हुए हमले के बाद हुआ है. सऊदी के तेल के कुंओं पर हुए हमले के कारण तेल के वैश्विक उत्पादन का 5 प्रतिशत हिस्सा बर्बाद हो गया था. जानें पूरा विवरण