नासा ने मंगल पर उतरते रोवर की वीडियो जारी की - रोवर की वीडियो जारी की
🎬 Watch Now: Feature Video
नासा ने सोमवार को मंगल ग्रह पर उतरते रोवर की उच्च गुणवत्ता वाली पहली वीडियो जारी की. वीडियो में एक नारंगी और सफेद रंग का पैराशूट खुलते हुए और रोवर लाल ग्रह के धूल भरी सतह पर उतरते नजर आ रहा है. 'एंट्री एंड डिसेंट कैमरा टीम' के प्रमुख डेव ग्रूल ने कहा, 'मैं जब भी इसे देखता हूं मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.' 'पर्सवियरन्स' रोवर पुरातन सूक्ष्म जीवन के संकेतों की तलाश करेगा एवं एक दशक में धरती पर लाल ग्रह के चट्टान के प्रमाणिक नमूनों को लाने का भी प्रयास करेगा.