मेक्सिको रेड शूज डिस्प्ले : लिंग आधारित हिंसा पर किया जाता है ध्यान केंद्रित - Mexico red shoes display
🎬 Watch Now: Feature Video
मेक्सिको में कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के लाल रंग से सराबोर जूते मुख्य चौक पर धूप पर रखे. इसका मकसद देशभर में होने वाली लिंग आधारित हिंसा पर ध्यान आकर्षित करना है, जहां हर दिन औसतन 10 महिलाओं की हत्या कर दी जाती है. इन मामलों में से मुश्किल से 10 फीसदी से भी कम को हल किया जाता है.