लॉस एंजिल्स के इस इलाके में लगी भीषण आग, देखे वीडियो - ईगल रॉक कम्यूनिटी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4245032-thumbnail-3x2-image-firela.jpg)
वाशिंटनः लॉस एंजिल्स के ग्लेन्डेल इलाके में भीषण आग लगने के बाद लोगों को वहां से निकाले जाने का आदेश दिया गया है. लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग ने रविवार को सूचना दी की ईगल रॉक कम्यूनिटी में लगी आग में जान-माल का कोई भी नुक्सान नहीं हुआ है. ग्लेन्डेल शहर के अधिकारियों ने आसपास इलाकों को खाली करने के आदेश दिए हैं. केएनबीसी-टीवी ने खबर दी कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल ने 134 नंबर फ्रीवे और 2 नंबर फ्रीवे पर आवाजाही बंद कर दी है और लोगों से फ्रीवे 210, 110 या 5 का उपयोग करने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि तीन हेलीकॉप्टरों को बचाव कार्य में लगाया गया है. विभाग ने जानकारी दी कि आग लगभग 80,937 वर्ग मीटर फैल चुकी है.
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:05 AM IST