लॉकडाउन के दौरान जर्मनी ने मनाया 'कार डिस्को' - कार डिस्को का आनंद
🎬 Watch Now: Feature Video
वर्तमान में जर्मनी में सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त दिशानिर्देशों के बावजूद स्केट डॉर्फ शहर में लोग कार डिस्को में शामिल हुए. दिलचस्प बात यह रही कि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए डिस्को पार्टी की. दरअसल यहां लोग अपनी गाड़ियों में डिस्को पार्टी का आनंद उठा रहे थे. सैकड़ों वाहन एक जगह इकट्ठे हुए जहां, उनके लिए तीन घंटे के डिस्को बार की खास व्यवस्था की गई थी. इस कार्यक्रम की मेजबानी जर्मनी के सबसे बड़े डिस्को के मालिक, होल्गर बॉश ने की थी, जिन्होंने कहा था कि महामारी ने उनके व्यवसाय को काफी हद तक प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि वह इस बात से बहुत ज्यादा आश्चर्यचकित थे कि इस आयोजन के दौरान लोग काफी अनुशासित थे. लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद एकजुटता की भावना थी.