अमेरिका को नष्ट करना चाहते हैं डेमोक्रेट : किम्बर्ली गुइलफॉयल - प्यूर्टो रिको
🎬 Watch Now: Feature Video
रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भाषण देते हुए किम्बर्ली गुइलफॉय ने अपनी मां की प्यूर्टो रिकान जड़ों का हवाला देते हुए खुद को अमेरिकी की पहली पीढ़ी बताया है.प्यूर्टो रिको एक अमेरिकी क्षेत्र है और इसके निवासी अमेरिकी नागरिक हैं. ट्रंप अभियान की सलाहकार किम्बर्ली गुइलफॉयल अपने परिवार के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि वह जानते है कि राष्ट्र के लिए समाजवादी एजेंडा कितना खतरनाक होगा.