अमेरिका में राइज अप के बैनर तले प्रदर्शन, महिलाओं ने लिया भाग
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में प्रदर्शनकारियों ने राइज अप बैनर तले प्रदर्शन किया. यह देशभर में हो रहा है. देश की राजधानी में चौथा वार्षिक मार्च जलवायु परिवर्तन, प्रजनन अधिकार, आर्थिक समानता, आव्रजन सुधार और सम लैंगिंग अधिकारों सहित मुद्दों पर केंद्रित है. गत शनिवार को अमेरिका भर में लोग प्रदर्शन के लिए इक्ट्ठा हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नवंबर में ट्रम्प को वोट देने के लिए प्रेरणा की कमी के लिए छोटी संख्या को गलत नहीं माना जाना चाहिए. वह कहते हैं कि 2020 का ट्रंप विरोधी आंदोलन अधिक संगठित और कार्रवाई पर केंद्रित है, लेकिन ट्रंप के राष्ट्रपति पद का विरोध करने के लिए जो आंदोलन छिड़ा है. यह उससे भी विरल है. यह मार्च देश के 180 शहरों में किया गया.