christmas special : घर पर बनाएं स्वादिष्ट चॉकलेट चिप मफिन - स्वादिष्ट चॉकलेट चिप मफिन
🎬 Watch Now: Feature Video
चॉकलेट चिप मफिन की खास बात यह है कि इसका साइज केक की अपेक्षा छोटा होता है इसके बावजूद स्वाद में यह केक से डबल होता है. यह मफिन बच्चों से लेकर बड़ों को खूब पसंद आते हैं. नरम और मुलायम मफिन को बहुत सिम्पल तरीके और घर में आसानी से उपलब्ध होने वाली सामग्री से बना सकते हैं. क्रिसमस की सुबह मीठे नाश्ते के साथ हो तो सभी का दिन खुश और चेहरे पर मुस्कान के साथ निकल जाए. चॉकलेट चिप मफिन की रेसिपी जानने के लिए वीडियो देखें...