गाजियाबाद की झुग्गियों में लगी आग, गौशाला की कई गायें मरीं - गाजियाबाद की झुग्गियों में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया, जब एकाएक वहां बसी हुई झुग्गियों में आग लग गई. आग लग जाने से वहां भगदड़ मच गई. इतना ही नहीं आग नजदीक में ही बनी एक गौशाला तक भी पहुंच गई. जहां चपेट में कई गाय भी आ गईं, जिनकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई.आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग की भयावहता का अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है. वीडियो में आग धधकती हुई दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं झोपड़ियों में रखे हुए छोटे सिलेंडर भी इस आग की जद में आ गए और ब्लास्ट हो कर जलने लगे. गौशाला के संचालक ने बताया कि उसकी गौशाला में सैकड़ों गाय थी जो कि इसकी जद में आ गई है. दूसरी ओर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, जो कि आग पर काबू पाने का पुरजोर प्रयास भी कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. अभी तक यह नहीं कहा जा सकता है कि कितनी गाय की मृत्यु हुई है, लेकिन पशु चिकित्सकों को भी मौके पर बुला लिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ झुग्गियां अवैध रूप से बसी हुई थी. कुछ कबाड़ का गोदाम भी बना रखा था, जिसमें आग भड़क गई. अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि गलती किसकी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST