दिल्ली के बाजारों में गिरी टमाटर की आवक - टमाटर
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: दिल्ली के सब्जी बाजारों में टमाटर की आपूर्ति मानसून और अन्य कृषि कारणों से गिरी है. ओखला सब्जी मंडी में टमाटर का थोक रेट ₹ 30.32/किलो है. टमाटर की आपूर्ति दिल्ली के स्थानीय बाजारों में 50-60 रुपये किलो तक जाएगी. दिल्ली के सब्जी बाजारों में इन दिनों हिमाचल के शिमला और सुंदर नगर से टमाटर आ रहे हैं.