गूगल पे बना मई में सबसे अधिक डाउनलोडेड वित्तीय ऐप - कैश ऐप
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3635766-thumbnail-3x2-google.jpg)
नई दिल्ली: भारत में लोग डिजिटल भुगतान के तरीके को तेजी से अपना रहे हैं.एक नए अध्ययन में पाया गया कि मई में एक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित ऐप में गूगल पे सबसे ज्यादा डाउनलोडेड ऐप था. वित्त श्रेणी में फोनपे दूसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया गया ऐप था. यूपीआई प्लेटफॉर्म को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया गया था. पेपाल, कैश ऐप और यूनियनपे ने इस श्रेणी में टॉप पांच स्थानों पर स्थान बनाया.