ग्वालियर के जंगलों में एयरक्राफ्ट से गिराए गए बम के गोले, जानें क्या है मामला ? - ग्वालियर जंगल में ब्लास्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर: जिले के रतनगढ़ माता मंदिर के जंगलों में ग्वालियर एयर बेस से उड़ने वाले वायु सेना के एयरक्राफ्ट अभ्यास कर रहे थे. तभी धमाकों की आवाज सुनकर मंदिर में आए श्रद्धालु दहशत में आ गए. जंगलों में एक के बाद एक एयरक्राफ्ट से गोले गिराए गए श्रद्धालुओं ने बताया कि आसमान में एयरक्राफ्ट दखे गये. उसके बाद उनसे नीचे बम गिरते नजर आए. एयरक्राफ्ट से लगभग 3 से 4 गोले नीचे गिराए गए, इनसे जंगलों में जोरदार धमाका हुआ. बताया जा रहा है जहां पर गोले गिराए गए हैं, वह गिजोरा इलाके का जंगल है. यह एरिया एयरबेस का है. इस जंगल के पास में ही दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता का मंदिर है. जब इस मामले को लेकर दतिया एसपी अमन राठौर से बातचीत की, तो उन्होंने बताया के यह गोले ग्वालियर जिले में आने वाले गिजोरा के जंगलों में गिरे हैं. यह वायु सेना के अभ्यास का मामला बताया जा रहा है. इसके बावजूद भी इसकी जानकारी जुटा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST