बीजेपी की जीत से उत्तराखंड में होली से पहले उड़ा गुलाल, साथ ही टूटा यह मिथक - Uttarakhand assembly election 2022 special news
🎬 Watch Now: Feature Video
जबदस्त जीत का जश्न और होली के हुड़दंग से पहले उड़ता गुलाल. ये माहौल उत्तराखंड का है, जहां महीनों की मेहनत के बाद आज भाजपा ने राज्य में जीत दर्ज की है. इस समय जीत के जश्न में उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता, पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते नजर आ रहे हैं और पटाखों की तडतड़ाहट के साथ जीत का जश्न पूरे जोरों शोरों से मनाया जा रहा है. पांच राज्यों के साथ ही आज उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए भी मतगणना हुई, जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इस जीत के साथ ही राज्य में पांच साल बीजेपी, पांच साल कांग्रेस के शासन का मिथक भी टूट गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST