पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन - Youth Congress
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय युवा कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मोदी सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है. प्रदर्शनकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान के घर के सामने, किशोर मूर्ति मार्ग पर एकत्रित हुए और मंत्री और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा, 'पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि सीधे आम आदमी को प्रभावित कर रही है. आम जनता को अपने अधिकारों के लिए स्वयं हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. युवा कांग्रेस की मांग है कि उत्पाद शुल्क बढ़ाने का निर्णय तुरंत वापस किया जाना चाहिए.' इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए.