चक्रवात यास का रौद्र रूप, चांदीपुर में समुद्र अशांत - बालासोर के चांदीपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के बालासोर जिले और केंदुझर जिले के आनंदपुर में चक्रवात यास अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. इन दोनों स्थानों पर भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. इस दौरान बालासोर के चांदीपुर में समुद्र अशांत हो गया है. समुद्र की ऊंची लहरे घरों की तरफ आ रही हैं. इस बारे में बालासोर के चांदीपुर से सूचना दे रहे हैं हमारे संवाददाता जीवन ज्योति नायक, देखिए वीडियो.