सीमा पार से गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ जवान के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित - बीएसएफ जवान के लिए पुष्पांजलि समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 9, 2023, 3:51 PM IST
जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा की गई अकारण गोलीबारी में एक जवान शहीद हुआ. गुरुवार को शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू के पलौरा इलाके में बीएसएफ मुख्यालय में पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार इन दोनों सेक्टर्स में बीती रात गोलीबारी हुई थी. इसके बाद जम्मू के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सीमा चौकियों (बीओपी) पर सीमा पार से गोलीबारी हुई. इस दौरान एक बीएसएफ जवान घायल हो गया था. उस घायल जवान को जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान का नाम लाल फाम कीमा (50) था, जो हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे. उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार को ही उनके पैतृक निवास भेजा सकता है, जो मिजोरम के आइजोल में है. बताया जा रहा है कि कीमा के परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं.