राजस्थान के कलाकार ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम, रिकार्ड में दर्ज - how to make harmonium
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान में चूरू के कलाकार अशोक आर्य ने दुनिया का सबसे छोटा हारमोनियम बनाया है. यह हारमोनियम छोटा भले ही है लेकिन इसकी साउंड बड़े-बड़े हारमोनियम से कहीं बेहतर है. जहां सामान्य हारमोनियम में 2 से 3 रीड सेट लगे होते हैं, वहीं इस हारमोनियम में 6 रीड सेट लगे हुए हैं.