भारत में बना दुनिया का पहला कुकिंग रोबोट, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत में दुनिया का पहला कुकिंग रोबोट बनाया गया है. यह रोबोट किसी भी तरह के डिश को बनाने में सक्षम है. इतना ही नहीं यह रोबोट खाने के किसी भी डिश को कम से कम समय में भी बना सकता है. इस रोबोट को तमिलनाडु के मदुरै स्थित होटल में बनाया गया है. शेफ रोबो कंपनी ने इस रोबोट का निर्माण किया है. होटल और मैरिज हॉल जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ये रोबोट काफी उपयोगी साबित हो सकता है. रोबोट की खासियत जानने के लिए ईटीवी भारत ने शेफ रोबो कंपनी के सीईओ सुंदरमूर्ति से बात की. उन्होंने बताया कि कुंकिग रोबोट सबसे पहले हमने ही बनाया है. उन्होंने बताया कि किसी भी पकवान को बनाने के लिए जरूरी सामग्री को रोबोट में डाला जाता है. इसके बाद मोबाइल के ऐप के माध्यम से डिश को ऑर्डर किया जा सकता है. इस रोबोट से पकवान तैयार करने के अलावा इसे सर्व करने का काम भी लिया जा सकता है. इसकी कीमत 25 लाख रुपये है. सीईओ सुंदरमूर्ति ने बताया कि पिछले महीने हमें जर्मन साइंस एक्सपो में सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप इनोवेशन से भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार से हमें आर्थिक मदद भी मिली है. शेफ रोबो चेन्नई, बेंगलुरु सहित भारत के आठ शहरों में काम कर रहे हैं. यह रोबोट एक साथ 800 लोगों के लिए खाना बना सकता है.
Last Updated : Feb 18, 2020, 7:29 AM IST