गंगा आरती में लोगों ने लता दीदी को किया नमन, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि - The shape of the nightingale from the lamp
🎬 Watch Now: Feature Video
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar passes away) से पूरा देश गम में डूब गया है. देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित (Nation Mourning India) है. ऐसे में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में प्रत्येक संध्या दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पर होने वाली आरती में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. गंगा सेवा निधि वाराणसी द्वारा आयोजित आरती लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Tribute) को समर्पित रही. मोक्ष दायनी मां गंगा के तट पर दीपों से स्वर की देवी को दीपांजलि दी गई. इसके साथ ही मां गंगा में दीप दान कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई. दीप से स्वर कोकिला की आकृति बनाई गई. कोरोना काल में मां गंगा की आरती सांकेतिक रूप से सम्पन्न की जा रही है. गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने कहा कि आज पूरे देश के लिए दुख का विषय है. हम सब ने स्वर की देवी को खो दिया. मां गंगा और बाबा काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Temple) से हमने प्रार्थना किया कि पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करें.