रैट स्नैक पर कठफोड़वा का वार, वजह थी कुछ खास - रैट स्नैक पर कठफोड़वा चोंच से वार
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के बेल्लारी जिले के हम्पी गांव में एक अचम्भित करने वाला दृश्य नजर आया है. इस दृश्य में एक रैट स्नैक पर कठफोड़वा लगातार हमला किये जा रही है. इस 28 सेकेंड के दृश्य में आप देख सकते हैं किस तरह पेड़ पर चढ़े रैट स्नैक पर कठफोड़वा चोंच से वार करती जा रही है. कठफोड़वा के इस वार की वजह थी उसके बच्चे. पेड़ पर इस चिड़िया ने अपने बच्चे रखे थे. जिसपर सांप की नजर पड़ गई थी. उसी को खाने सांप पेड़ पर चढ़ा था. इतने में मादा कठफोड़वा वहां आ पहुंची और अपने बच्चों को ले जाने से रोकने के लिए सांप पर चोंच से वार करती रही. कुछ ही वक्त में सांप चिड़िया के बच्चों को मुंह में दबाए नीचे गिर गया और मादा कठफोड़वा कुछ नहीं कर पाई. इस दृश्य को मंजुनाथ केंपन्नावर ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था.