पश्चिम बंगाल : महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या - रसोई में दफनाया पति का शव
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मामला यही शांत नहीं हुआ महिला ने अपने पति की हत्या के बाद उसे घर के रसोई में दफना दिया था. मृतक की पहचान शेख नूर मोहम्मद के रूप में की गई है. नंदकुमार थाने के फतेहपुर गांव में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस आज सुबह नूर का शव बरामद करने के लिए सुबह फतेहपुर गांव पहुंची. जहां से हालही में दफनाया गया शेख का शव घर से बरामद किया गया. मृतक का शव पूरी तरह से सड़ चुका था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.