Watch Video: सेल्फी लेने गए राहगीरों को जंगली हाथियों के झुंड ने खदेड़ा - Lakhimpur Kheri Dudhwa Tiger Reserve
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-07-2023/640-480-18920608-thumbnail-16x9-hireath-3.jpg)
लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें नेपाल जा रहे युवकों को जंगली हाथियों का झुंड दौड़ता दिख रहा है. दरअसल युवक जंगली हाथियों के झुंड देखकर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाते है. लेकिन, इस बीच जंगली हाथी युवकों को दौड़ा लेते हैं. इसके बाद झुंड से बचने के लिए ये युवक उलटे पैर भागते हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि दुधवा टाइगर रिजर्व में इन दिनों नेपाल से जंगली हाथियों के झुंड आया हुआ है. मंगलवार शाम को हाथियों का ये दल नेपाल जाने वाले गौरीफंटा रोड पर पहुंच गया, जहां हाथियों के साथ सेल्फी लेने पहुंंचे युवकों को देखकर झुंड का नेतृत्व कर रहा सरदार हाथी बिगड़ गया और चिंघाड़ते हुए उन्हें दौड़ा लिया. इसके बाद उसके पीछे झुंड के बाकि हाथी भीं दौड़ गए.