हाथी ने रोका रास्ता, बैक गियर पर आ गई कार - तमिलनाडु हाथी सड़क ब्लॉक
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के मेट्टुपालयम-कोटागिरी रोड पर एक हाथी की शरारत देखने को मिली है. मेट्टुपालयम-कोटागिरी रोड पर कुंचप्पन्नई के पास गुरुवार की आधी रात को एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया था. इसके बाद वह सड़क के एक किनारे पर ही खड़ा रह गया. फिर क्या था, वहां से आती-जाती गाड़ियां जान बचाकर निकलती नजर आई. इस बीच हाथी ने एक कार को आगे बढ़ने नहीं दिया और सड़क के बीचोंबीच ही खड़ा रह गया. वहीं, कार चालक भी तेजी से कार ले जाने वाला ही था कि जैसे ही हाथी ने रास्ता रोका, उसने अपनी कार को तुरंत ब्रैक लगाकर पीछे हटाने लगा. उस वक्त की घटना को वहां से अपनी जान बचाकर निकली एक गाड़ी में सवार शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST