watch video : पश्चिम बंगाल के रहने वाले दंपत्ति ने कुत्तों पर 'भौं भौं' पत्रिका लॉन्च की
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 5, 2023, 7:35 PM IST
|Updated : Nov 5, 2023, 7:56 PM IST
पश्चिम बंगाल के चंदननगर की रहने वाली संचिता पाल और उनके पति पिकासो पाल की तरफ से कुत्तों पर 'भौं भौं' नाम की पत्रिका प्रकाशित की गई है. दंपति का कहना है कि उन्होंने कुत्तों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के बारे में जागरुकता बढ़ाने और पालतू जानवरों के मालिकों को जानकारी देने के लिए पत्रिका की शुरुआत की है.इस बारे में पत्रिका की लेखिका संचिता पाल ने कहा कि ऐसा कोई पालतू जानवर नहीं है जो कुत्ते से बेहतर हो. इसलिए ये पालतू जानवरों के माता-पिता के लिए किया गया है और उन लोगों के लिए जो उन्हें प्यार करते हैं. आप उनकी देखभाल, उनके प्रशिक्षण से जुड़े तथ्यों और उनके इलाज के बारे में जानेंगे. इसमें आप कुत्तों की अलग-अलग बातों के अलावा नस्लों के बारे में जान सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कई प्रसिद्ध हस्तियों, विशेष रूप से मशहूर हस्तियों के इंटरव्यू - वे उनसे (अपने कुत्तों से) कितना प्यार करते हैं, और कुछ कानूनों के बारे में जानें, जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. इसलिए, ये पत्रिका पूरी तरह से कुत्तों के बारे में है.वहीं लेखक पिकासो पॉल का कहना था जो कुत्तों लोगों को डॉग को मारते हैं पीटते हैं उसमें एसिड भी दे देते हैं, गर्म पानी दे देते हैं तो इस मै मैगजीन की सोच हमने और मेरी बीवी ने ये सोच के किया है कि घर-घर में अगर ये मैगजीन हो तो उसमें अवेयरनेस की कोई डिटेल रहेगा तो उससे आदमी लोगों को कुत्तों लोगों को या पेट्स को मारना मारने से दो बार सोचेगा कि मारने से क्या होता है. संचिता और उनके पति हर दिन चंदननगर और उसके आसपास के इलाकों के आवारा कुत्तों को न केवल खाना खिलाते हैं बल्कि उनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी भी लेते हैं. 'भौं भौं' की 1,000 से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं. डॉग लवर्स और पालतू जानवरों के मालिकों ने भी इस पत्रिका की सराहना की है.
TAGGED:
पश्चिम बंगाल