सेना के जवान अब्दुल माजिद की शहादत से पुंछ जिले में फैली शोक की लहर - राजौरी में मुठभेड़
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 23, 2023, 9:49 PM IST
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जारी मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय जवान अब्दुल माजिद की शहादत से पूरे पुंछ जिले में मातम छा गया. राजौरी में हुई मुठभेड़ में शहीद अब्दुल माजिद के साथ चार अन्य जवान भी शहीद हुए. उनकी शहादत के बाद उनके परिजनों और पड़ोसियों को गहरा सदमा लगा और इलाके में शोक छाया रहा. शहादत की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन अब्दुल रशीद के बेटे अब्दुल माजिद के आवास पर इकट्ठा होने लगे हैं. शहीद अब्दुल माजिद के चाचा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'हमें फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि एक मुठभेड़ में उसने अपनी जान गंवा दी.' इस बीच भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रखा और इस दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया.