अनोखा नजारा : एक साथ दिखे 3000 से ज्यादा मृग, पीएम मोदी हुए रोमांचित - Blackbuck National Park
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के भावनगर में स्थित राष्ट्रीय मृग उद्यान (Blackbuck National Park) का रोमांचित करने वाला एक वीडियो सामने आया है. उद्यान में एक साथ 3000 से ज्यादा मृग देखे गए. यह वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें दिख रहा है कि काले हिरणों का एक बड़ा झुंड पार्क के अंदर एक सड़क को पार कर रहा है और चंद मिनटों में सभी सड़क को पार कर गए. यह नजारा काफी सुंदर लग रहा है, जिसे देख हर कोई रोमांचित हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है और इससे अनोखा करार दिया. बता दें राष्ट्रीय कृष्ण मृग उद्यान एक प्रमुख पर्यटक स्थल है. यह पार्क भावनगर से लगभग 45 किमी दूर है. पार्क में लगभग 5,000 मृग हैं. बता दें कि काले हिरण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची के तहत संरक्षित हैं. राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र वन अधिकारी अंकुर पटेल के मुताबिक, काले हिरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते रहते हैं और यह वीडियो ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के एक जवान ने लिया था जिसकी तैनाती धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर पुलिस जांच चौकी पर थी. पटेल ने बताया कि वीडियो में नजर आ रही सड़क वेलावदार गांव और राष्ट्रीय उद्यान को राजमार्ग से जोड़ती है. अधिकारी ने बताया, 'आंतरिक सड़क के दोनों तरफ दिख रही जमीन वन विभाग की है. रात की ड्यूटी के बाद लौटते वक्त जीआरडी के जवान ने सुबह में काले हिरणों को सड़क पार करते देखा और इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद किया तथा सोशल मीडिया पर साझा किया.' उन्होंने बताया, 'वीडियो में, 700 से 800 काले हिरण देखे जा सकते हैं. इनमें से ज्यादातर मादा या किशोर हिरण थे, इसलिए उनका रंग भूरा था. केवल वयस्क नर हिरणों का रंग काला होता है.'
Last Updated : Aug 2, 2021, 6:07 AM IST