आंध्र प्रदेश : वाल्टर रेलवे डिवीजन में स्क्रैप की बिक्री का बना रिकॉर्ड - स्क्रैप की बिक्री का बना रिकॉर्ड
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9154590-thumbnail-3x2-still.jpg)
भारतीय रेलवे ने देश के हर कोने में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए अपने प्रयासों को जारी रखा है. इसके लिए वाल्टेयर डिवीजन ने एक पहल की है, जिसमें डिवीजन के ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा निकाली गई अप्रमाणिक सामग्रियों (स्कैप) की बिक्री शुरू की है. इसमें ऑनलाइन नीलामी कर स्क्रैप सामग्री बेची जा रही है. एक दिन में 7.43 करोड़ रुपये की सामग्री बेचकर ईस्ट कोस्ट रेलवे में सबसे अच्छा रिकॉर्ड बनाया है. मटेरियल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने ट्रैक लाइनों के साथ पड़े सभी स्क्रैप की पहचान कर लॉकडाउन के दौरान 15 दिनों के भीतर नीलाम कर दिया. यह ऑनलाइन निलामी थी, जहां देश के किसी भी कोने के लोग सामान खरीद सकते थे. मंडल रेल प्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक के बी तिरुपतिया के मार्गदर्शन में इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काफी प्रयास किया गया.