तमिलनाडु में हाथी के ट्रक से मक्का खाने से एक घंटे ठप रहा यातायात, वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के ईरोड के पास ट्रक से मक्के खाने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व के एक हाथी के सड़क पर आ जाने की वजह से तमिलनाडु-कर्नाटक मार्ग करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा. बताया जाता है कि भोजन और पानी की तलाश में हाथी आए दिन भटककर गांव अथवा सड़क पर आ जाते हैं. इसी कड़ी में एक हाथी सड़क पर आ गया और उसने मक्के से लदे एक ट्रक को रोक लिया और मक्का खाने लगा. वहीं हाथी को भगाने के लिए मार्ग पर मौजूद लोगों ने कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया तब कहीं जाकर यातायात बहाल हो सका.