राजगढ़ : पुलिस के साथ मारपीट, बनाया बंधक, दो घंटे बाद डायल-100 ने कराया मुक्त - सोशल डिस्टेंस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6865683-thumbnail-3x2-mp.jpg)
कोरोना महामारी से लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी हमारे लिए वारियर बने हुए हैं. हम उनका जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं, फूल बरसा रहे हैं तो वहीं मध्य प्रदेश के रामपुरिया गांव में पुलिसकर्मियों के साथ गांव के लोगों ने मारपीट की और उन्हें कुछ घंटे के लिए उन्हें बंधक बना लिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस किसी मामले को लेकर गांव में पहुंची थी. पुलिस ने देखा कि गांव में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर कर रहे हैं, पुलिस ने उन्हें एक जगह इकट्ठा होने से मना किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया और उन्हें रोक लिया. जब डायल 100 की टीम गांव में पहुंची तो जांच के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों के बीच फंसे पुलिसकर्मियों को निकाला जा सका.