असम : गुस्साए हाथी ने की ट्रैक्टर को पलटाने की कोशिश - लखीमपुर जिले के ताराजुली
🎬 Watch Now: Feature Video
असम में मानव और हाथी के संघर्ष की कहानी कोई नई नहीं है. मानव-हाथी संघर्ष वहां नियमित तौर पर होने वाली घटना है. लखीमपुर जिले के ताराजुली में गुस्साया हाथी एक ट्रैक्टर को पलटाने लगा. हाथी इतने गुस्से में था कि बार-बार आकर ट्रैक्टर को पलटने की कोशिश कर रहा था. यह नजारा जिस किसी ने भी देखा, वह सहम कर रह गया. गौरतलब है कि असम में जंगली हाथियों के झुंड अकसर जंगल से बाहर निकलकर मानव आवास की ओर आ जाया करते हैं.