उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच सोमेश्वर देवता मेले की धूम - Worship of Someshwar Devta
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14305364-thumbnail-3x2-uk.jpeg)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमेश्वर देवता का मेला (Someshwar Devta fair in Uttarkashi) धूमधाम से मनाया जा रहा है. मोरी ब्लॉक गांव के सुदूरवर्ती गांव जखोल में अपने आराध्य देवता के इस धार्मिक अनुष्ठान में ग्रामीणों ने भारी बर्फबारी के बीच (Someshwara devta fair amidst snowfall) देव डोली के साथ उत्तरकाशी में रासो तांदी नृत्य कर क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना (Raso Tandi Dance in Uttarkashi) की. मेले में 22 गांवों के ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जुट रही है. 15 दिन तक चलने वाले इस मेले में ग्रामीण अपने आराध्य देवता का विशेष पूजा अर्चना करते हैं. वीडियो में देखें, कैसे जखोल गांव में भारी बर्फबारी के बीच ग्रामीण इस पर्व को धूमधाम से मनाते नजर आ रहे हैं.