साइबेरियन पक्षियों के लिए ठिकाना बन रहा यह पक्षी अभ्यारण - साइबेरियन पक्षी
🎬 Watch Now: Feature Video
विभिन्न प्रकार के साइबेरियन पक्षी आंध्र प्रदेश के पेडाक्कानी क्षेत्र के उप्पलापाडु गांव के पक्षी अभ्यारण में रहते हैं. यह सभी पक्षी ठंडे देशों से आते हैं, प्रजनन करते हैं और कुछ समय बिताकर वापस अपने देश लौट जाते हैं. इन साइबेरियन पक्षियों का सफर इतना आसान नहीं होता, जितना लोग समझते हैं. इन रास्तों में बहुत सी मुश्किलें आती हैं. आंधी, तूफान और तेज हवाओं से कई पक्षियों की जान भी चली जाती है. इसके बावजूद यह पक्षी हर साल रूस की भयानक ठंड से बचने के लिए भारत का रुख करते हैं.