नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार और पार्टी में तानाशाही से हमारा दम घुट रहा था. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में विश्वास जताकर कांग्रेस के हाथ के साथ काम करेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेताओं का दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता ने कांग्रेस में स्वागत किया. इस दौरान कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, लक्ष्मी नगर विधानसभा प्रत्याशी सुमित शर्मा और पूर्व निगम पार्षद अशोक जैन भी मौजूद रहे. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं का दूसरी पार्टियों में शामिल होना जारी है. इनमें कुछ नेता और कार्यकर्ता टिकट न मिलने से नाराज होकर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं.
आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री @devendrayadvinc जी के नेतृत्व में पटपड़गंज विधानसभा के मोहम्मद सलीम सिद्दीक़ी, प्रिंस शर्मा समेत बड़ी संख्या में AAP नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
— Delhi Congress (@INCDelhi) December 26, 2024
इस दौरान पूर्व मंत्री श्री @DrNath007 पूर्व विधायक श्री… pic.twitter.com/hYsNG3677n
वहीं पार्टियों में इस बात की होड़ लगी हुई है कि कौन ज्यादा लोगों को अपने पक्ष में कर अपना माहौल बनाएगा. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के कई पहलवान और जिम संचालकों ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामा था, जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. वहीं आम आदमी पार्टी की एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली के घड़ोली वार्ड से निगम पार्षद प्रियंका गौतम ने भाजपा का दामन थामा था. वह अपने 50 से ज्यादा समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुई थी.
यह भी पढ़ें-