MP Ujjain: नागदा रेलवे स्टेशन पर दरवाजा तोड़कर वेटिंग रूम में घुसा विक्षिप्त व्यक्ति, पुलिस पर किया कांच से हमला - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 18, 2022, 10:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

उज्जैन। नागदा रेल्वे स्टेशन पर मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने रेलवे के जवानों पर हमला कर दिया. हमले में RPF थाने में पदस्थ SI जावेद खान के हाथ पर गहरी चोट आई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. शनिवार शाम करीब 6.30 बजे एक अधेड़ उम्र का विक्षिप्त व्यक्ति स्टेशन मास्टर के ऑफिस के ठीक पास बने वेटिंग रूम का दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगा. ताला लगा होने के चलते दरवाजा नहीं खुल पाया. उसने कांच के दरवाजे को मुक्का मार कर तोड़ दिया और फिल्मी अंदाज में कूदकर कमरे में दाखिल हो गया. इस हरकत को देख कर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री और कर्मचारी भाग कर आये और दरवाज़ा खोला. घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ एसआई जावेद खान वहीं पहुंच गए. व्यक्ति ने उन पर कांच के टुकड़े से हमला कर दिया. जिसमें एसआई खान चोटिल हो गये. पुलिस को विक्षिप्त के पास से कुछ कागज मिले हैं, जिसमें उसका नाम राजूसिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष लिखी है. वह राजस्थान के अजमेर जिले की विजय नगर तहसील के गांव पिवाड़ा का रहने वाला है.(Ujjain Latest News) (Deranged Person Entered Waiting room At Nagda Station) (Deranged Person Attack on Police)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.