कुर्दालम जलप्रपात में बाढ़: दो महिलाओं की मौत, एक को बचाया गया - Two women killed
🎬 Watch Now: Feature Video
तेनकासी जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में कुर्दालम के मुख्य जलप्रपात में बुधवार को अचानक आई बाढ़ में तीन लोग बह गए. इसमें पनरुति की कलावती और चेन्नई की मल्लिका दोनों की मौत हो गई. इसमें फंसी एक और महिला को कुछ घंटों की मशक्कत के बाद दमकल व बचाव दल ने उसे सुरक्षित बचा लिया. इसके बाद तेनकासी विधानसभा सदस्य पलानी और जिला कलेक्टर ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस बीच कुर्दालम जलप्रपात में नहाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि आदि अमावसई के अवसर पर कुर्दालम मुख्य जलप्रपात और पुराने कुर्दालम के क्षेत्रों में कोई भी नहीं आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST