पश्चिम बंगाल: सुंदरवन में नदी किनारे लड़ते दिखे दो बाघ, देखें दुर्लभ वीडियो - Sundarbans
🎬 Watch Now: Feature Video
दोबंकी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दोबंकी सुंदरवन (Dobanki Sundarbans) में दो रॉयल बंगाल टाइगर को देखा गया. नदी के किनारे दोनों बाघ लड़ते हुए कैमरे में कैद हो गए. उन्हें लड़ता देख वहां मौजूद पर्यटकों के दिल में रोमांच दौड़ गया. सुंदरवन बाघ परियोजना (Sundarbans Tiger Project) के दोबंकी जंगल में पहले से ही बाघों की आवाजाही बहुत अधिक है और ऐसे में इस जंगल के दो बाघों को एक साथ देखना बहुत ही दुर्लभ दृश्य है. दोनों के बीच की झड़प इतनी घातक थी कि वे दोनों लड़ते-लड़ते नदी में गिर गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST