1996 की वो शाम, जब दो विमानों की टक्कर से दहला उठा था पूरा भारत - दुनिया का सबसे खतरनाक विमान हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5044788-thumbnail-3x2-hr.jpg)
23 साल पहले 12 नवंबर 1996 को चरखी दादरी के पास आसमान में दो विमानों की टक्कर से बिजली कौंधी और पलभर में 349 लोग अकाल मौत के शिकार हो गए. सऊदी अरब के विमान और कजाकिस्ता के विमान के क्रैश होने का मामला बड़े विमान हादसों में शामिल हो गया.